गोड्डा पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब के साथ दो तस्करों की गिरफ्तारी

गोड्डा पुलिस की सफलता: अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
गोड्डा पुलिस की कार्रवाई

गोड्डा पुलिस की सफलता: अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गोड्डा पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार के निर्देशानुसार महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की। दिनांक 22/9/2025 को अपराधियों की धरपकड़ एवं अवैध शराब के परिवहन पर रोकथाम हेतु बिहार बॉर्डर स्थित डुमरिया पुल के पास संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

इसी दौरान पुलिस को देखकर एक व्यक्ति ने अपना मोटरसाइकिल रोक दिया। संदेह होने पर जब पुलिस बल उसके पास जाने लगा तो मोटरसाइकिल चालक बाइक लेकर भागने लगा। सशस्त्र बल ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम जितेंद्र कुमार (उम्र 29 वर्ष, पिता स्व. महेश मंडल, सा. नन्हकार, थाना परबत्ता, जिला भागलपुर, बिहार) बताया।

मोटरसाइकिल से बंधा एक बड़ा झोला जांचने पर उसमें अंग्रेजी शराब "इंपैलर ब्लू" 375 एमएल की 32 बोतलें बरामद हुईं। उक्त व्यक्ति के पास शराब के संबंध में कोई वैध कागजात नहीं थे। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि वह ग्राम हनवारा निवासी राजेश पासवान, जो शराब की दुकान में काम करता है, उसके घर से शराब खरीदता है और पहले भी कई बार वहां से शराब लाकर बिहार में ऊंचे दामों में बेच चुका है।

तत्पश्चात मोटरसाइकिल (निबंधन सं. BR10R-8427) और बरामद शराब को विधिवत जप्ती सूची बनाकर जब्त किया गया तथा जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की निशानदेही पर पुलिस ने राजेश पासवान के घर छापामारी की। पीछे के दरवाजे से प्रवेश करने पर एक बोरा रखा मिला जिसमें से 28 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई और राजेश पासवान (उम्र 48 वर्ष, पिता रामजी पासवान, सा. थाना हनवारा, जिला गोड्डा) को भी गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम

  • जितेंद्र कुमार, उम्र 29 वर्ष, पिता स्व. महेश मंडल, सा. नन्हकार, थाना परबत्ता, जिला भागलपुर (बिहार)
  • राजेश पासवान, उम्र करीब 48 वर्ष, पिता रामजी पासवान, सा. थाना हनवारा, जिला गोड्डा

जप्त सामग्री

  • अंग्रेजी शराब (इंपैलर ब्लू 375 एमएल) – 60 बोतल
  • बरामद अंग्रेजी शराब की बोतलें
  • मोटरसाइकिल – निबंधन सं. BR10R-8427
  • जप्त मोटरसाइकिल

अपराधिक इतिहास

जितेंद्र कुमार पूर्व में शराब कांड में चार बार जेल जा चुका है।

छापामारी दल में शामिल सदस्य

  • राजन कुमार राम – थाना प्रभारी, हनवारा थाना
  • रामप्रवेश यादव – सहायक उपनिरीक्षक, हनवारा थाना
  • सशस्त्र बल – हनवारा थाना

Post a Comment

Previous Post Next Post