गोड्डा उपायुक्त ने पेयजल योजनाओं में तेजी लाने का दिया निर्देश

गोड्डा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग बैठक

■ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अंतर्गत लंबित योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश — उपायुक्त गोड्डा

✍ अवतार न्यूज़ | गोड्डा

गोड्डा। समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अंजली यादव की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, गोड्डा अंतर्गत जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की कार्यों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।

बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता ने गोड्डा जिला अंतर्गत पेयजल आपूर्ति से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उपायुक्त ने संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया कि प्रखंडवार प्रोग्रेस रिपोर्ट में आवश्यक प्रगति लाते हुए हाउसहोल्ड टैप वाटर कनेक्शन की संख्या बढ़ाई जाए तथा पेंडिंग पड़े कार्यों को हर हाल में 15 अक्टूबर 2025 तक पूरा किया जाए।

बैठक में उन्होंने हर घर नल से जल, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और जल जीवन मिशन की कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि जलापूर्ति योजनाएँ सीधे ग्रामीण जीवन से जुड़ी हैं, इसलिए लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में ग्राम स्तर पर 15वें वित्त आयोग, मनरेगा कन्वर्जेंस की राशि से गाँवों को मॉडल गाँव बनाने हेतु विभिन्न संरचनाओं के निर्माण पर भी चर्चा हुई। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया और कहा कि पारदर्शिता एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम स्तर पर जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की सहभागिता से योजनाओं की निगरानी और बेहतर हो सकेगी।

बैठक में उपायुक्त ने दोहराया कि जल जीवन मिशन का उद्देश्य हर ग्रामीण परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। यह केवल सरकारी योजना नहीं बल्कि ग्रामीण जीवन की गुणवत्ता सुधारने का एक अभियान है। इसके माध्यम से स्वास्थ्य, स्वच्छता और जीवन स्तर में सुधार लाना मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि कार्यों की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा होगी और लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर उपविकास आयुक्त दीपक कुमार दूबे, जिला पंचायती राज पदाधिकारी फैजान सरवर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय शर्मा, जिला समन्वयक शत्रुघ्न प्रसाद, संजीव रंजन, सभी कनीय अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड वास समन्वयक एवं संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

💬 उपायुक्त अंजली यादव का संदेश:
"गाँव की समृद्धि और खुशहाली स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छता पर निर्भर करती है। यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है कि योजनाओं को समय पर पूरा कर हर घर तक सुविधा पहुँचाई जाए।"

Post a Comment

Previous Post Next Post