उपायुक्त अंजली यादव ने किया सदर अस्पताल गोड्डा का औचक निरीक्षण, स्वयं किया रक्तदान

उपायुक्त अंजली यादव ने किया सदर अस्पताल गोड्डा का औचक निरीक्षण, स्वयं किया रक्तदान | अवतार न्यूज़

उपायुक्त अंजली यादव ने किया सदर अस्पताल गोड्डा का औचक निरीक्षण, स्वयं किया रक्तदान

अवतार न्यूज़ रिपोर्टर, गोड्डा
प्रकाशित:
सदर अस्पताल, गोड्डा

गोड्डा: जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अंजली यादव ने आज सदर अस्पताल, गोड्डा का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल की विभिन्न व्यवस्था का विस्तृत रूप से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मरीजों व परिजनों से बातचीत कर फीडबैक लिया तथा अस्पताल प्रशासन को कई आवश्यक निर्देश दिए।

उपायुक्त ने जांच घर, मातृ-शिशु अस्पताल, ऑपरेशन कक्ष, एसएनसीयू, चाइल्ड वार्ड, आईसीयू, ओपीडी तथा नवनिर्मित मॉड्यूलर ओटी सहित अस्पताल के अन्य विभागों का अवलोकन किया। उन्होंने विभागवार चिकित्सकों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, सफाई और रोगी सुविधाओं की स्थिति की भी जाँच की।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक तारा शंकर झा को मरीजों व परिजनों के बैठने की उपयुक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही शिशु सुरक्षा योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को आर्थिक सहायता देने व आयुष्मान भारत के अंतर्गत इलाज की प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए गए।

“रक्तदान महादान है — हर व्यक्ति को जरूरत पड़ने पर दूसरों की जान बचाने के लिए आगे आना चाहिए।” — अनजली यादव, उपायुक्त

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अंजली यादव ने सदर अस्पताल ब्लड बैंक में स्वयं स्वैच्छिक रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान समाज के लिए सर्वोत्तम उपहार है और प्रत्येक नागरिक को इसमें भाग लेना चाहिए ताकि आपात स्थिति में ब्लड की कमी न हो।

उपायुक्त ने अस्पताल में साफ-सफाई, स्टाफ रोस्टर, दवाओं की नियमित उपलब्धता और आपातकालीन सेवाओं को प्रभावी बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को तात्कालिक व दीर्घकालिक दिशा-निर्देश दिए।

उपस्थिति: सिविल सर्जन डॉ. एस.सी. शर्मा, सदर अस्पताल उपाधीक्षक तारा शंकर झा, हॉस्पिटल मैनेजर मोनाली राय, चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्यकर्मी।
स्थान: सदर अस्पताल, गोड्डा • तिथि: 18 अक्टूबर 2025

नोट: यह रिपोर्ट निरीक्षण के दौरान उपलब्ध जानकारियों व अधिकारियों के बयानों के आधार पर तैयार की गयी है। अधिक जानकारी या अपडेट मिलने पर रिपोर्ट में संशोधन किया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने