सीधे जनता की सुनी जाएगी बात — बिचौलियों को नहीं मिलेगी जगह
बसंतराय (गोड्डा):
बसंतराय थाना में सोमवार को एक नया अध्याय शुरू हुआ, जब रामदेव वर्मा ने थानेदार के रूप में पदभार ग्रहण किया। मौके पर पूर्व थाना प्रभारी मनीष यादव को भावभीनी विदाई दी गई।
पदभार संभालने के बाद रामदेव वर्मा ने साफ शब्दों में कहा कि अब थाना और जनता के बीच कोई बिचौलिया या दलाल नहीं रहेगा। जनता सीधे अपनी शिकायत थाना परिसर में या फोन के माध्यम से दे सकती है। उन्होंने कहा कि पुलिस अब हर जरूरतमंद की मदद के लिए 24 घंटे तत्पर रहेगी।
थाना प्रभारी वर्मा ने कहा — “जनता की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करना ही पुलिस का सच्चा धर्म है। मेरी पहली प्राथमिकता होगी कि थाना क्षेत्र में शांति और भरोसे का माहौल कायम रहे। पुलिस और जनता के बीच तालमेल जितना मजबूत होगा, अपराध उतना ही कमजोर होगा।”
नई जिम्मेदारी संभालते ही क्षेत्रवासियों में उम्मीद जगी है कि बसंतराय में अब अपराध पर सख्त नकेल कसी जाएगी और हर पीड़ित को न्याय मिलेगा।
🎉 अवतार न्यूज़ की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ
थाना प्रभारी श्री रामदेव वर्मा जी को नई जिम्मेदारी के लिए ढेरों बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ।
आपके नेतृत्व में बसंतराय थाना में न्याय, पारदर्शिता और जनसहयोग की नई मिसाल कायम हो — यही हमारी कामना है।