Avatar News Godda - बिहार झारखंड की आवाज़ | Avatar News Godda Official

Avatar News Godda पर पढ़ें झारखंड की ताज़ा खबरें, राजनीति, रोजगार, दुर्घटनाएं, शिक्षा और सामाजिक घटनाएं — हिंदी में सबसे पहले।

Hot Posts

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 20, 2025

“आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक, गोड्डा प्रशासन ने पूरी की तैयारी

“आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक, गोड्डा प्रशासन ने पूरी की तैयारी

“आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन गोड्डा में, शिविर को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण

अवतार न्यूज़ संवाददाता | गोड्डा

गोड्डा प्रशासनिक बैठक

झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी पहल “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त गोड्डा अंजली यादव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों और जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि यह शिविर 21 नवंबर से 15 दिसंबर 2025 तक जिले के सभी पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में संचालित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शिविर में राज्य सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे आमजनों को स्थल पर ही उपलब्ध कराया जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लाभुक योजनाओं का फायदा उठा सकें।

सैचुरेशन मोड में लाभ देने का आदेश

उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी व्यक्तिगत योजनाओं को सैचुरेशन मोड में लागू किया जाए, जिससे कोई भी पात्र लाभुक वंचित न रहे। शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का त्वरित निष्पादन और लाभ की जानकारी पोर्टल पर अपडेट करना अनिवार्य किया गया।

शिविर में उपलब्ध रहेंगी प्रमुख सेवाएं

प्रशासन ने निर्देश दिया कि इन शिविरों में निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएँ:

  • मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना
  • अबुआ आवास योजना
  • बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना
  • जाति/आय/निवास प्रमाण पत्र आवेदन
  • हरा राशन कार्ड और शिकायत निवारण
  • आधार एवं राशन कार्ड संशोधन
  • दाखिल–खारिज, म्यूटेशन, लगान रसीद
  • आयुष्मान कार्ड पंजीकरण
  • सर्वजन पेंशन योजना
  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • मुख्यमंत्री पशुधन योजना
  • प्रवासी श्रमिक पंजीकरण

प्रत्येक शिविर में कल्याण मंच स्थापित कर लाभुकों के बीच चेक व परिसंपत्तियों का प्रतीकात्मक वितरण सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।

आधार कैंप और श्रम विभाग से जुड़ी गतिविधियां

आधार संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए सभी प्रखंडों के BRC केंद्रों पर विशेष आधार कैंप लगाने का आदेश दिया गया। श्रम विभाग की योजनाओं की जानकारी पंपलेट के माध्यम से लाभुकों तक पहुंचाने का निर्देश भी दिया गया।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में मौजूद अधिकारी

बैठक में उप विकास आयुक्त दीपक कुमार दूबे, अपर समाहर्ता प्रेमलता मुर्मू, एसडीओ गोड्डा बैद्यनाथ उरांव, एसडीओ महागामा आलोक वरण केसरी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रितेश जयसवाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश कुमार पूर्णेन्दु, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अभय कुमार झा, समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, जिला कल्याण पदाधिकारी सुधीर प्रसाद चौधरी, नगर प्रशासक सह जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद प्रसाद अग्रवाल, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सहित सभी बीडीओ और सीओ उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad