Breaking News

बसंतराय में शांति समिति की बैठक संपन्न, सरस्वती पूजा व शबे-बरात को लेकर प्रशासन सतर्क



बसंतराय थाना परिसर में आज सरस्वती पूजा एवं शबे-बरात पर्व को लेकर शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बसंतराय थाना क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता तथा विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी दोनों पर्वों के दौरान क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना और किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाना रहा। प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा कि पर्व के दौरान किसी भी हाल में डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। तेज आवाज वाले साउंड सिस्टम, भड़काऊ गीत या आपत्तिजनक गतिविधियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

थाना प्रशासन ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे पर्व को धार्मिक आस्था और परंपरा के अनुरूप मनाएं तथा आपसी भाईचारे और सौहार्द को बनाए रखें। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा गया। साथ ही सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।

बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों और समाज के वरिष्ठ लोगों ने प्रशासन को भरोसा दिलाया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को शांति बनाए रखने के लिए जागरूक करेंगे और प्रशासन को पूरा सहयोग देंगे। सभी ने एकमत से यह संकल्प लिया कि बसंतराय थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा और शबे-बरात दोनों पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाएंगे।

अंत में प्रशासन ने कहा कि पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी तथा लगातार गश्त की जाएगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके।

No comments