बसंतराय पुलिस की बड़ी सफलता: बिहार सीमा से शराब तस्करी का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार – दो फरार
गोड्डा, 10 नवम्बर 2025। विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान बसंतराय थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बिहार सीमा से झारखंड में शराब की तस्करी करने की कोशिश कर रहे तीन युवकों में से एक को पुलिस ने धर दबोचा, जबकि दो युवक मौके से फरार हो गए।
यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक पथरगामा के निर्देशन में बसंतराय थाना प्रभारी रामदेव वर्मा की अगुवाई में की गई। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बादे बिहार सीमा पर नाका चेकिंग लगाई थी।
शाम करीब 5:45 बजे पुलिस ने देखा कि तीन संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल से गुजर रहे हैं। पुलिस को देखते ही दो युवक भाग निकले, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक युवक को पकड़ लिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान मिथलेश यादव (पिता – भद्रनारायण यादव, निवासी – शकहारा, थाना नवादा बाजार, जिला बांका, बिहार) के रूप में की गई है। तलाशी के दौरान उसके पास रखे बोरे से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई।
रॉयल स्टेज 750 एमएल की 2 बोतल विदेशी शराब
रॉयल झारखंड 300 एमएल की 125 बोतल देशी शराब
एक मोटरसाइकिल
पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं फरार दो अन्य युवकों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। इस अभियान में एएसआई रंजीत कुमार गुप्ता, एएसआई अशोक कुमार, सिपाही मृदुल मंडल और सोनू कुमार मंडल शामिल रहे।
पुलिस निरीक्षक पथरगामा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरी कार्रवाई की जानकारी दी और बसंतराय थाना प्रभारी रामदेव वर्मा तथा उनकी टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अवैध शराब तस्करी रोकने के लिए इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
स्थानीय लोगों ने भी बसंतराय पुलिस की सतर्कता और तत्परता की सराहना की है। इस सफलता से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्ट: अवतार न्यूज़ संवाददाता
No comments:
Post a Comment