बिहार भेजी जा रही विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
हनवारा, गोड्डा | 23 नवम्बर 2025
गोड्डा जिले के हनवारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध विदेशी शराब की भारी खेप बरामद की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने 59 बोतल विदेशी शराब के साथ बिहार नंबर की एक पल्सर मोटरसाइकिल (BR10AU7307) जब्त की और दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
सूचना मिली थी कि शराब तस्कर बिहार ले जाने के लिए बड़ी मात्रा में विदेशी शराब लेकर निकल चुके हैं। इस पर थाना प्रभारी पु. अ. नि. ध्रुव कुमार ने सशस्त्र बल के साथ कुशहा गांव स्थित पोखर के पास वाहनों की सघन जांच अभियान शुरू कराया।
इसी दौरान हनवारा की ओर से आ रही एक पल्सर बाइक पुलिस वाहन को देखकर अचानक मुड़कर भागने लगी। शक होने पर पुलिस ने पीछा कर दोनों युवकों को मौके पर ही पकड़ लिया। बोझ वाले बोरे की तलाशी लेने पर उसमें विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब की कुल 59 बोतलें पाई गईं।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान:
• ध्रुव सिंह, उम्र 35 वर्ष, पिता – कान्ति सिंह
• दिलखुश यादव, उम्र 25 वर्ष, पिता – शालिग्राम यादव
• दोनों निवासी – मणियारपुर, थाना मधुसूदनपुर, जिला भागलपुर, बिहार
जब्त विदेशी शराब का विवरण:
• हंटर बीयर 650ML – 24 बोतल
• रॉयल स्टैग 750ML – 7 बोतल
• रॉयल स्टैग 375ML – 10 बोतल
• ओल्ड मोंक 750ML – 6 बोतल
• ओल्ड मोंक 375ML – 6 बोतल
• मैजिक मोमेंट 375ML – 6 बोतल
• पल्सर मोटरसाइकिल – BR10AU7307
हनवारा थाना में कांड संख्या 55/2025 दर्ज करते हुए धारा 274/275 BNS एवं 47(a) उत्पाद अधिनियम के तहत दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में पु. अ. नि. ध्रुव कुमार, थाना प्रभारी, हनवारा के नेतृत्व में हनवारा थाना सशस्त्र बल की टीम शामिल थी।
No comments:
Post a Comment