Avatar News Godda - बिहार झारखंड की आवाज़ | Avatar News Godda Official

Avatar News Godda पर पढ़ें झारखंड की ताज़ा खबरें, राजनीति, रोजगार, दुर्घटनाएं, शिक्षा और सामाजिक घटनाएं — हिंदी में सबसे पहले।

Hot Posts

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 23, 2025

बिहार भेजी जा रही विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

बिहार भेजी जा रही विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

बिहार भेजी जा रही विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

हनवारा, गोड्डा | 23 नवम्बर 2025

हनवारा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई – विदेशी शराब बरामद

गोड्डा जिले के हनवारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध विदेशी शराब की भारी खेप बरामद की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने 59 बोतल विदेशी शराब के साथ बिहार नंबर की एक पल्सर मोटरसाइकिल (BR10AU7307) जब्त की और दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

सूचना मिली थी कि शराब तस्कर बिहार ले जाने के लिए बड़ी मात्रा में विदेशी शराब लेकर निकल चुके हैं। इस पर थाना प्रभारी पु. अ. नि. ध्रुव कुमार ने सशस्त्र बल के साथ कुशहा गांव स्थित पोखर के पास वाहनों की सघन जांच अभियान शुरू कराया।

इसी दौरान हनवारा की ओर से आ रही एक पल्सर बाइक पुलिस वाहन को देखकर अचानक मुड़कर भागने लगी। शक होने पर पुलिस ने पीछा कर दोनों युवकों को मौके पर ही पकड़ लिया। बोझ वाले बोरे की तलाशी लेने पर उसमें विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब की कुल 59 बोतलें पाई गईं।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान:

• ध्रुव सिंह, उम्र 35 वर्ष, पिता – कान्ति सिंह

• दिलखुश यादव, उम्र 25 वर्ष, पिता – शालिग्राम यादव

• दोनों निवासी – मणियारपुर, थाना मधुसूदनपुर, जिला भागलपुर, बिहार

जब्त विदेशी शराब का विवरण:

• हंटर बीयर 650ML – 24 बोतल

• रॉयल स्टैग 750ML – 7 बोतल

• रॉयल स्टैग 375ML – 10 बोतल

• ओल्ड मोंक 750ML – 6 बोतल

• ओल्ड मोंक 375ML – 6 बोतल

• मैजिक मोमेंट 375ML – 6 बोतल

• पल्सर मोटरसाइकिल – BR10AU7307

हनवारा थाना में कांड संख्या 55/2025 दर्ज करते हुए धारा 274/275 BNS एवं 47(a) उत्पाद अधिनियम के तहत दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में पु. अ. नि. ध्रुव कुमार, थाना प्रभारी, हनवारा के नेतृत्व में हनवारा थाना सशस्त्र बल की टीम शामिल थी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad