गोड्डा जिला प्रशासन का दुर्गा पूजा को लेकर फ्लैग मार्च

गोड्डा : आगामी दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से गोड्डा जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने शनिवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस बल ने मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों, पूजा पंडालों के आसपास एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में भ्रमण किया।
फ्लैग मार्च में पुलिस बल के जवान पूरी तैयारी और अनुशासन के साथ शामिल हुए। आम जनता को संदेश दिया गया कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि त्योहार में किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग और मुस्तैद है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति एवं आपसी भाईचारा बनाए रखें।
उन्होंने यह भी कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी, साथ ही गश्ती दल लगातार सक्रिय रहेंगे। संवेदनशील इलाकों की पहचान कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों को अलर्ट कर दिया गया है तथा अधिकारी लगातार पूजा पंडालों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि इस बार दुर्गा पूजा पर्व पूरी सुरक्षा, शांति और आपसी सौहार्द के माहौल में मनाया जाएगा।
Post a Comment