
बसंतराय तालाब की स्ट्रीट लाइटें वर्षों से खराब, छठ पर्व से पहले ग्रामीणों ने मांगी मरम्मती
बसंतराय प्रखंड मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक तालाब किनारे वर्षों पहले इलेक्ट्रिक स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी, लेकिन अब वर्षों से ये लाइटें खराब अवस्था में पड़ी हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि छठ पर्व के नज़दीक आने के बावजूद कोई मरम्मती कार्य नहीं किया गया है।
जानकारी के अनुसार, 52 बीघा क्षेत्रफल में फैले आस्था के प्रतीक बसंतराय तालाब को सजाने-संवारने के लिए लाखों रुपये की योजना सरकार की ओर से दी गई थी। तालाब के किनारे हाई स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थीं, जिनसे स्थानीय लोगों को रात में रोशनी का लाभ मिलता था।
ग्रामीणों का कहना है कि अब इन लाइटों के खराब रहने से तालाब क्षेत्र पूरी तरह अंधकारमय हो गया है। बिजली चले जाने के बाद सन्नाटा और अंधेरा छा जाता है। लोग इसे आस्था के साथ खिलवाड़ बता रहे हैं।
समाजसेवी लोकनाथ गुप्ता ने बताया कि हाई स्ट्रीट लाइट टावरों में लगे बल्ब फ्यूज हो गए हैं और तकनीकी गड़बड़ियां भी हैं, लेकिन इन्हें ठीक करने वाला कोई नहीं है। कुछ महीनों तक लाइटें ठीक चलीं, पर बाद में खराब होकर बंद हो गईं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आगामी महा छठ पर्व से पहले बसंतराय तालाब के चारों ओर लगी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मती कराई जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
एक टिप्पणी भेजें