राहा में को-केयर फाउंडेशन के तत्वाधान में दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट और स्पोर्ट्स मीट का आयोजन
अवतार न्यूज़ - संवाददाता, गोड्डा
"खेल और शिक्षा जीवन के दो ऐसे स्तंभ हैं जो मिलकर व्यक्ति के सर्वांगीण विकास की राह प्रशस्त करते हैं" - सुलेमान जहांगीर
गोड्डा, बसंतराय प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राहा में को-केयर फाउंडेशन एंड एजुकेशनल ट्रस्ट कोरियाना के तत्वाधान में दो दिवसीय शानदार वॉलीबॉल टूर्नामेंट एवं स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम राहा के प्ले ग्राउंड में आयोजित हुआ जिसमें हजारों ग्रामीण और खेल प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
वॉलीबॉल मुकाबले में ए-वन एकेडमी धपरा ने अवतार न्यूज़ टीम को रोमांचक संघर्ष में 2-1 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट के साथ-साथ बच्चों और ग्रामीणों के लिए 200 मी, 400 मी और 800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता कराई गई। वहीं क्षेत्र के धावकों के बीच 1600 मीटर की रोमांचक दौड़ ने दर्शकों का मन मोह लिया।
अवतार न्यूज़ टीम के मैनेजर दिवाकर कुमार शर्मा ने कहा कि को-केयर फाउंडेशन के द्वारा वॉलीबॉल खेल को आगे बढ़ाने के लिए स्टैंडर्ड एक्शन प्रोग्राम बनाया गया है। निकट भविष्य में राहा और कोरियाना गांव से राज्य स्तर के कई वॉलीबॉल प्लेयर एवं धावक उभर कर आएंगे।
पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता आजाद स्पोर्ट्स एंड यूथ क्लब के केंद्रीय अध्यक्ष सह अंजुमंत्र तरक्की ए उर्दू झारखंड के प्रदेश सहायक सचिव सु लेमान जहांगीर आजाद ने की। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर मो इमरान आलम, इंजीनियर तौसीफ आलम एवं डॉक्टर सेंट्स तबरेज ने किया। रेफरी की भूमिका में मो अब्दुल मतीन और डॉ रामचंद्र शर्मा थे जबकि कमेंट्री हाफिज मकबूल, डॉक्टर अब्दुर रशीद और मो अत्ताउल्लाह ने की।
विजेता टीम को ₹8000 और उपविजेता टीम को ₹5000 नकद राशि के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई। लंबी कूद और ऊंची कूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। बिहार में राज्य स्तर पर कबड्डी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कबड्डी खिलाड़ी कहकशां परवीन को भी सम्मानित किया गया।
मुखिया सुशीला देवी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास में भी मदद करता है। को-केयर फाउंडेशन जैसे संस्थाएं ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को नई दिशा देने का कार्य कर रही हैं।
No comments:
Post a Comment