जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
संवाददाता: दिवाकर कुमार शर्मा, गोड्डा | समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अंजली यादव एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों की प्रगति की समीक्षा की और सड़क सुरक्षा उपायों पर विस्तार से चर्चा की।
सड़क संकेत व संरचना सुधार
बैठक में NHAI, NH, RCD और REO के अधिकारियों को Road Signage, Speed Limit Board, Concave Mirror, Rumble Strips और Road Studs की स्थापना का विवरण फोटो सहित Geo-Tag (GPS Photo) के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
फर्स्ट एड किट व ट्रैफिक सुधार
उपायुक्त ने सभी थानों में फर्स्ट एड किट उपलब्ध कराने और प्रशिक्षण दिलवाने का निर्देश सिविल सर्जन गोड्डा को दिया। साथ ही, शहरी ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए नगर कार्यपालक पदाधिकारी को प्रमुख चौक-चौराहों का सर्वे कर एक्शन प्लान तैयार करने को कहा गया।
जिला परिवहन पदाधिकारी को नियमित वाहन जांच और अवैध परिवहन पर रोक के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने वाले गुड सेमेरिटन को सम्मानित करने का निर्देश दिया ताकि अन्य लोग भी ऐसे नेक कार्यों के लिए प्रेरित हों।
बैठक में बताया गया कि iRAD / eDAR एप्लीकेशन सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए विकसित किया गया है। इससे हॉटस्पॉट्स की पहचान कर त्वरित सुरक्षा उपाय किए जाएंगे। उपायुक्त ने सभी विभागों को पोर्टल पर समय पर जानकारी दर्ज करने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाने, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग को अनिवार्य करने, तथा नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
अधिकारीगण की उपस्थिति
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा बैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी, पुलिस उपाधीक्षक जेपीएन चौधरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश कुमार पूर्णेन्दु, जिला परिवहन पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया, नगर प्रशासक सह सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद कुमार अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
🚦 सड़क सुरक्षा बैठक: मुख्य बातें
✅ उपायुक्त अंजली यादव और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में
✅ सड़क संकेत, फर्स्ट एड किट, वाहन जांच और गुड सेमेरिटन सम्मान के निर्देश
✅ iRAD / eDAR एप्लीकेशन सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए
No comments:
Post a Comment