*गोड्डा जिला अंतर्गत रेडक्रॉस के बेहतर संचालन हेतु सभी सदस्य आगे आएं:- उपायुक्त*
गोड्डा (समाहरणालय)। समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव की अध्यक्षता में जिला रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य सोसायटी के संचालन को मजबूत करना व सदस्य संख्या बढ़ाने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश देना था।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने रेडक्रॉस के बेहतर संचालन, सदस्यों की संख्या में वृद्धि और समाजहित के कार्यों को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने समिति के सभापति से सोसायटी के व्यवस्थित संचालन संबंधी जानकारी ली और सभी सदस्यों से सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया।
सदस्यों ने सोसायटी के हित में कई सुझाव व परामर्श दिए तथा आने वाले कार्यक्रमों और गतिविधियों पर विमर्श किया गया। उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को रेडक्रॉस को सशक्त बनाने हेतु एक्शन प्लान तैयार कर लागू करने के निर्देश दिए ताकि सोसायटी की पहुँच और सेवाएँ बढ़ सकें।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के विभिन्न स्कूलों, गोड्डा कॉलेज, महिला महाविद्यालय व अन्य शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं को वॉलेंटियर्स के रूप में जोड़ा जाएगा। इसके अलावा विभागीय कर्मियों तथा पदाधिकारियों को सदस्यता दिलाकर और अंशदान के माध्यम से सोसायटी को नियमित सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि रेडक्रॉस सोसायटी के अधिकारी एक माह के अंतराल पर ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करें ताकि जिले में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके और आपातकालीन स्थितियों में कमी न रहे।
बैठक में उप विकास आयुक्त दीपक कुमार दूबे, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा बैद्यनाथ उरांव, रेडक्रॉस के सभापति मुकेश कुमार गाडिया, कोषाध्यक्ष कुमार निशिकांत तथा सदस्य प्रकाश कुमार अग्रवाल, विपिन कुमार साह, सनोज कुमार और उज्जवल कुमार झा सहित अन्य गणमान्य अधिकारी मौजूद रहे।
नोट: यह रिपोर्ट बैठक में हुई चर्चाओं और प्रशासनिक निर्देशों के आधार पर तैयार की गई है। कार्यक्रम-तिथियों या अन्य विवरणों में परिवर्तन होने पर अपडेट प्रदान किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment