गोड्डा: झारखण्ड स्थापना दिवस-2025 व "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम की तैयारी पर समीक्षा बैठक सम्पन्न
गोड्डा (समाहरणालय)। समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आज झारखण्ड स्थापना दिवस-2025 एवं "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी आयोजन की रूपरेखा, समयबद्ध तैयारियाँ एवं जनभागीदारी बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया कि स्थापना दिवस के पहले जिले में अनेक सांस्कृतिक और सामुदायिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी — जिनमें रंगोली प्रतियोगिता, हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी कॉर्नर, सजावट और स्वच्छता अभियान, प्रभात फेरी और दौड़ प्रतियोगिताएँ शामिल हैं। इन गतिविधियों में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा ताकि स्थानीय भागीदारी एवं उत्साह बढ़े।
कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए सभी प्रखंड मुख्यालयों में प्रमुख पर्यटन स्थलों और आयोजनों की जानकारी सोशल मीडिया, जनसंपर्क और स्थानीय संचार माध्यमों से पहुंचाई जाएगी। साथ ही, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी गतिविधियों में शामिल कर शहर व ग्रामीण दोनों स्तरों पर अधिक पहुंच सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि वॉल पेंटिंग, नशा मुक्ति व स्वच्छता अभियानों के साथ-साथ पेंटिंग, वाद-विवाद, क्विज एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की जाएंगी ताकि विविध आयु-समूहों का सम्मिलन हो।
"आपकी योजना — आपकी सरकार — आपके द्वार" (16 नवंबर से 28 नवंबर 2025) के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किये गए। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पंचायत स्तरीय कैंप के माध्यम से योग्य लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ त्वरित रूप से पहुँचाया जाए तथा प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में जेएसएलपीएस के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की दीदियों द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों व गतिविधियों को आयोजन में शामिल किया जाए ताकि महिलाओं एवं स्थानीय समूहों की भागीदारी बढ़े।
बैठक में उप-विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार दूबे, DMFT टीम के सदस्य तथा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी विभागों को समयबद्ध और तत्परता से कार्य शुरू करने के निर्देश दिये गये ताकि निर्धारित तिथियों पर कार्यक्रम सुचारु रूप से सम्पन्न हो सके।
नोट: उपरोक्त रिपोर्ट स्थानीय प्रशासन के निर्देशों एवं बैठक में प्रस्तुत योजना-ड्राफ्ट के आधार पर तैयार की गयी है। चित्र/वीडियो और कार्यक्रम से जुड़ी अतिरिक्त जानकारियाँ प्राप्त होने पर अपडेट किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment