Avatar News Godda - बिहार झारखंड की आवाज़ | Avatar News Godda Official

Avatar News Godda पर पढ़ें झारखंड की ताज़ा खबरें, राजनीति, रोजगार, दुर्घटनाएं, शिक्षा और सामाजिक घटनाएं — हिंदी में सबसे पहले।

Hot Posts

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 22, 2025

को-केयर फाउंडेशन के द्वारा शुभारंभ हुआ स्पोर्ट्स मीट, फीता काटकर किया गया उद्घाटन

को-केयर फाउंडेशन के द्वारा शुभारंभ हुआ स्पोर्ट्स मीट
अवतार न्यूज बसंतराय
स्पोर्ट्स मीट उद्घाटन

को-केयर फाउंडेशन के द्वारा शुभारंभ हुआ स्पोर्ट्स मीट, फीता काटकर किया गया उद्घाटन

बसंतराय : प्रखंड क्षेत्र के राहा पंचायत स्थित हृदयस्थलीय वॉलीबॉल खेल मैदान में को-केयर फाउंडेशन कोरियाना के तत्वावधान में दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट एवं वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय मुखिया सुशीला देवी, जिला पार्षद मो. एहतेशाम उल हक, आजाद स्पोर्ट्स एण्ड यूथ क्लब के केंद्रीय अध्यक्ष मो. सुलेमान जहांगीर आजाद, अब्दुल कयूम एवं को-केयर फाउंडेशन टीम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता को-केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष इंजीनियर मो. इमरान ने की, जबकि मंच संचालन अल-फलाह अकैडमी राहा के शिक्षक इमरोज अलम एवं ए-वन अकेडमी के संस्थापक अत्ताउल्लाह ने किया। संचालन की जिम्मेदारी इंजीनियर मो. फैयाज आलम के पास रही।

मुखिया सुशीला देवी ने अपने संबोधन में कहा कि “खेल न केवल शारीरिक बल को बढ़ाते हैं बल्कि समाज में अनुशासन, एकता और भाईचारे की भावना भी जगाते हैं।” उन्होंने कहा कि राहा पंचायत की धरती अब शिक्षा और खेल दोनों में नई पहचान बना रही है।

जिला पार्षद मो. एहतेशाम उल हक ने कहा कि नौजवानों के साथ मिलकर समाज में समरसता और भाईचारा बढ़ाने का कार्य स्पोर्ट्स मीट जैसे आयोजनों से ही संभव है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मो. अब्दुल कयूम नईमी (अंजुमन तरक्की उर्दू झारखंड के सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार), मो. मुबारक हुसैन (झामुमो प्रखंड संयुक्त सचिव) और डॉ. शम्स तबरेज (केंद्रीय कोषाध्यक्ष, आजाद स्पोर्ट्स एंड यूथ क्लब) मंच पर उपस्थित रहे।

वॉलीबॉल के उद्घाटन मैच में अवतार न्यूज़ टीम बनाम ललमटिया के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें अवतार न्यूज़ की टीम ने शानदार जीत दर्ज की।

पूरे आयोजन को सफल और आकर्षक बनाने में अब्दुल अजीज, दिवाकर कुमार शर्मा, नसीम सरफराज एवं फाउंडेशन के सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही।

कल 23 अक्टूबर को समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह होगा, जिसमें झारखंड सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव मुख्य अतिथि होंगे तथा ट्रेड यूनियन लीडर डॉ. राधेश्याम चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

© अवतार न्यूज | दिवाकर कुमार शर्मा

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad