पीएम विश्वकर्मा योजना की लाभार्थियों के लिए एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
प्रखंड सभागार, गोड्डा में भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय के शाखा एमएसएमई-विकास कार्यालय, धनबाद के द्वारा गोड्डा जिले में पीएम विश्वकर्मा योजना पर आधारित एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लाभार्थियों को योजना से मिलने वाले लाभ, पात्रता एवं आवेदन की प्रक्रिया के बारे में वृहद रुप से जानकारी देना एवं जागरुक करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा अंजली यादव, संयोजक दीपक कुमार (आईईडीएस, सहायक निदेशक), प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद जयसवाल, अंचलाधिकारी हलधर सेट्टी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र रमाकांत चतुर्वेदी एवं ईओडीबी मैनेजर मनीष कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।
उपायुक्त अंजली यादव ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को आर्थिक सहायता, आधुनिक उपकरण एवं प्रशिक्षण प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लाभुकों को पहले चरण में ₹1 लाख एवं दूसरे चरण में ₹2 लाख तक का ऋण मात्र 5% ब्याज दर पर मिलेगा, साथ ही टूलकिट, कौशल प्रशिक्षण और डिजिटल प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि उत्पादों को व्यापक बाजार तक पहुँचाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग की भूमिका अहम है। उपस्थित शिल्पकारों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उत्पाद प्रमोशन और बिक्री बढ़ाने के तरीके बताए गए।
संयोजक दीपक कुमार ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना में 18 पारंपरिक विद्याओं जैसे बढ़ई, लोहार, सुनार, राजमिस्त्री, मूर्तिकार, कुम्हार, मोची, दर्जी, नाई आदि कारीगर सम्मिलित हैं। चयनित लाभार्थियों को 5–7 दिन के प्रशिक्षण के साथ ₹500 प्रतिदिन स्टाइपेंड और ₹15,000 की टूलकिट ई-वाउचर रूप में दी जाएगी।
प्रशिक्षण उपरांत पीएम विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र और पहचान पत्र भी दिए जाएंगे। तकनीकी सत्र में शशि भूषण कुमार (डिजिटल मार्केटिंग विशेषज्ञ) ने ऑनलाइन विक्रय, मूल्य निर्धारण, पैकेजिंग और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ऑनबोर्डिंग के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी।
भोजनावकाश के बाद चंदन चौहान (एलडीएम, गोड्डा) ने योजना की पात्रता, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और बैंकिंग औपचारिकताओं की जानकारी दी। आवेश कुमार, शाखा प्रबंधक (आईपीपीबी, गोड्डा) ने लाभुकों को यूपीआई क्यूआर कोड प्रदान किया जिससे डिजिटल लेनदेन में सुविधा होगी।
कार्यक्रम के अंत में यंग प्रोफेशनल कुणाल ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। गोड्डा जिले के लगभग 120 से अधिक शिल्पकारों एवं कारीगरों ने इसमें भाग लेकर पीएम विश्वकर्मा योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
No comments:
Post a Comment