Avatar News Godda - बिहार झारखंड की आवाज़ | Avatar News Godda Official

Avatar News Godda पर पढ़ें झारखंड की ताज़ा खबरें, राजनीति, रोजगार, दुर्घटनाएं, शिक्षा और सामाजिक घटनाएं — हिंदी में सबसे पहले।

Hot Posts

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 10, 2025

गोड्डा में तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 का शुभारंभ, उपायुक्त अंजली यादव ने दिखाई हरी झंडी

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त के द्वारा तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 का शुभारंभ

समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना हुआ जागरूकता रथ
तम्बाकू मुक्त युवा अभियान शुभारंभ, गोड्डा

गोड्डा में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अंजली यादव के द्वारा समाहरणालय परिसर से 'तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0' की शुरुआत करते हुए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

उपायुक्त ने बताया कि यह अभियान पूर्व में चलाए गए तम्बाकू मुक्त युवा अभियानों का तीसरा चरण है, जो नई रणनीति और व्यापक जनभागीदारी के साथ आयोजित किया जा रहा है। इस 60 दिवसीय अभियान का उद्देश्य तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना, युवाओं को नशामुक्त जीवन की ओर प्रेरित करना और जिले को तम्बाकू मुक्त बनाना है।

अभियान के अंतर्गत सभी विभागों की संयुक्त भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, साथ ही गैर सरकारी संगठनों और स्वयंसेवी समूहों का सहयोग भी लिया जाएगा। शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ गांवों को भी तम्बाकू मुक्त घोषित करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।

उपायुक्त अंजली यादव ने सभी से अपील की कि "हम सबको मिलकर गोड्डा को पूर्ण रूप से तम्बाकू मुक्त जिला बनाने की दिशा में कार्य करना होगा ताकि आने वाली पीढ़ियों को तम्बाकू के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके।"

इस अवसर पर सिविल सर्जन गोड्डा डॉ. सुभाष चंद्र शर्मा, जिला नोडल पदाधिकारी (एनसीडी) डॉ. कुमार प्रीतम दत्ता, डीपीएम रवि रंजन, स्वास्थ्य विभाग की टीम, संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाते उपायुक्त अंजली यादव
© Avatar News | स्रोत: जिला प्रशासन, गोड्डा

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad