राष्ट्रीय एकता दिवस पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर गोड्डा में एकता का संदेश
अवतार न्यूज़ संवाददाता दिवाकर कुमार शर्मा, गोड्डा: राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त अंजली यादव एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से सरकंडा चौक से शहीद स्तंभ, गोड्डा तक की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शहीद स्तंभ में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। उपायुक्त अंजली यादव ने कहा कि पटेल जी ने जिस दृढ़ इच्छाशक्ति से देश को एक सूत्र में पिरोया, वही सच्चे नेतृत्व की पहचान है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रनिर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने कहा कि “रन फॉर यूनिटी” का यह आयोजन न केवल पुलिस की सामाजिक भूमिका को दर्शाता है बल्कि यह संदेश भी देता है कि *पुलिस और जनता मिलकर ही ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का निर्माण कर सकते हैं।* उन्होंने गोड्डा पुलिस की समर्पण भावना की सराहना करते हुए कहा कि पुलिसकर्मी हमेशा समाज के हित में अग्रणी रहते हैं।
उक्त अवसर पर डिविजनल फॉरेस्ट ऑफीसर पवन बाघ, अनुमंडल पदाधिकारी बैजनाथ उरांव, पुलिस उपाधीक्षक (हेडक्वार्टर) जेपीएन चौधरी, प्रशिक्षु पुलिस पदाधिकारी गौरव कुमार, जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक सहित अन्य अधिकारी व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
जिला मुख्यालय के साथ-साथ अनुमंडल, प्रखंड व अंचल कार्यालयों में भी एकता दिवस पर शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। अधिकारियों और कर्मियों ने देश की एकता, अखंडता और आंतरिक सुरक्षा को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment