हल्की सी बारिश में दर्जनों घरों में घुसा पानी, सड़क बनी झील
अवतार न्यूज़ संवाददाता — दिवाकर कुमार शर्मा, बसंतराय
बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के राहा पंचायत अंतर्गत ग्राम कोरियाना से राहा होते हुए भया लोचनी डेरमा मोड़ तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर अब सवाल उठने लगे हैं। विगत 16 मार्च से कोरियाना चौक के समीप से डेरमा की ओर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया था, लेकिन अब यह कार्य कागज़ी प्रगति से आगे नहीं बढ़ पाया है। हल्की सी बारिश ने ही पूरे निर्माण की पोल खोल दी है।
कोरियाना चौक से लेकर राहा गांव तक की सड़क पर जगह-जगह पानी भर गया है। कई घरों में बारिश का पानी घुस जाने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार, सड़क की ढलाई की गुणवत्ता इतनी खराब है कि दोनों ओर से ऊँचा और बीच में गड्ढा बन जाने के कारण पूरी सड़क झील जैसी बन गई है।
राहा निवासी राधे पासवान के घर से लेकर भूतपूर्व मुखिया स्वर्गीय अब्दुल करीम के घर तक दर्जनों घरों में बारिश का पानी घुस गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
मोहम्मद आलमगीर और मोहम्मद कलीमुद्दीन के घर के नजदीक स्थिति और भी गंभीर है। लगातार पानी भरने से घरों की दीवारें गलने लगी हैं और उनके अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। दोनों परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अपने घरों की मरम्मत कराने में असमर्थ हैं।
राहा और कोरियाना के बीच लगभग 300 फीट के क्षेत्र में पहले से बने गड्ढों पर भी मेटल नहीं भरा गया है, जिसके कारण सड़क पर गहराई तक पानी भर गया है। इससे राहगीरों को आने-जाने में भारी कठिनाई हो रही है।
हल्की बारिश में ही जब सड़क झील का रूप ले ले रही है और दर्जनों घरों में पानी भर जा रहा है, तो यह साफ दर्शाता है कि निर्माण कार्य में न केवल लापरवाही बरती गई है बल्कि निगरानी तंत्र भी पूरी तरह विफल रहा है।
No comments:
Post a Comment