Avatar News Godda - बिहार झारखंड की आवाज़ | Avatar News Godda Official

Avatar News Godda पर पढ़ें झारखंड की ताज़ा खबरें, राजनीति, रोजगार, दुर्घटनाएं, शिक्षा और सामाजिक घटनाएं — हिंदी में सबसे पहले।

Hot Posts

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, November 24, 2025

आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार" कार्यक्रम: गोड्डा व महगामा के 27 वार्ड व पंचायतों में लगे शिविर, हजारों लाभुक लाभान्वित

गोड्डा में "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन | 27 पंचायतों में लगा शिविर

गोड्डा में "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन

27 पंचायतों में लगे शिविर, हजारों लाभुक हुए लाभान्वित

📅 शनिवार, 25 नवम्बर 2023 ✍️ अवतार न्यूज़ संवादाता • गोड्डा
गोड्डा में आयोजित शिविर में उपस्थित लाभुक

गोड्डा में आयोजित शिविर में उपस्थित लाभुकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है

आज "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत नगर परिषद गोड्डा के वार्ड नंबर - 7,8 & 9 एवं नगर पंचायत महगामा के अंतर्गत वार्ड नंबर - 7,8 & 9 सहित 27 पंचायतों में शिविर आयोजित की गई।

जिलेभर में "सेवा का अधिकार सप्ताह" के तहत विभिन्न पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में लगे शिविर, बड़ी संख्या में लाभुक हुए लाभान्वित। समयबद्ध सेवाओं की उपलब्धता पर लाभुक हुए प्रसन्न, प्रमाण पत्र, पेंशन व अन्य सेवाओं का ऑन-द-स्पॉट निवारण।

उपायुक्त अंजली यादव ने दिया संबोधन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा अंजली यादव के द्वारा बताया गया कि जिले में "सेवा का अधिकार सप्ताह" का आयोजन 28.11.2023 तक किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011 में सूचीबद्ध सेवाओं को समयबद्ध, पारदर्शी और सरल तरीके से आमजनों तक पहुंचाना है।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आम जनों से अपील की आपकी अपनी समस्या जो भी है विभिन्न स्टॉलों के माध्यम से अपनी समस्याओं को रख सकते हैं। आपकी समस्याओं का त्वरित गति से निष्पादन किया जाएगा।

अंजली यादव

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा

दीपक कुमार दूबे

उप विकास आयुक्त, गोड्डा

प्रेमलता मुर्मू

अपर समाहर्ता, गोड्डा

बैद्यनाथ उरांव

अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा

शिविर में उपलब्ध सेवाएं

कार्यक्रम के दौरान शिविर में लगाए गए स्वास्थ्य, शिक्षा, पेंशन, आपूर्ति, कृषि, पशुपालन, मनरेगा, प्रमाण पत्र निर्माण आदि विभागों के स्टॉलों का उपायुक्त सहित वरीय अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवेदकों की समस्याओं को प्राथमिकता पर सुनने तथा प्राप्त आवेदनों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

शिविर में प्रदान की गई सेवाएं

  • सर्वजन पेंशन स्वीकृति
  • जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र का वितरण
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • मनरेगा अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाभुकों को प्रशस्ति पत्र
  • श्रम विभाग का संगठित कार्ड वितरण
  • आपूर्ति विभाग के तहत धोती साड़ी लुंगी वितरण
  • क्रेडिट लिंकज के तहत जेएसएलपीएस की दीदियों को ऋण का लाभ
  • गर्भवती महिलाओं के बीच पौष्टिक आहार सामग्री का वितरण
  • जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • भूमि मापी, दाखिल-खारिज
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन

लाभुकों की प्रतिक्रिया

शिविर में सेवाएं प्राप्त कर लाभुक उत्साहित नज़र आए। उन्होंने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा का अधिकार सप्ताह उनके लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहा है, क्योंकि प्रमाण पत्र, पेंशन, राशन एवं आवास जैसी महत्वपूर्ण सेवाएँ उन्हें एक ही स्थान पर सरलता से उपलब्ध हो रही है जिससे समय और खर्च दोनों की बचत मिल रही है।

शिविर आयोजन स्थल

नगर परिषद गोड्डा: वार्ड नंबर 7, 8, 9

नगर पंचायत महगामा: वार्ड नंबर 7, 8, 9

अन्य: 27 पंचायतों में शिविर आयोजित

उपरोक्त कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, गोड्डा दीपक कुमार दूबे, अपर समाहर्ता, गोड्डा प्रेमलता मुर्मू, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा बैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा आलोक वरण केसरी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, जिले से प्रतिनियुक्त किए गए विभिन्न पदाधिकारीगण, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, विभिन्न पंचायतों के मुखिया, प्रमुख, अन्य जनप्रतिनिधि, स्थानीय ग्रामीण सहित अन्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad