जन शिकायत समीक्षा बैठक संपन्न — उपायुक्त ने पेंडिंग मामलों के त्वरित निष्पादन के दिए निर्देश
उपायुक्त अंजली यादव ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जन शिकायत निवारण से प्राप्त शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लिया जाए ताकि लोगों का प्रशासन पर विश्वास बना रहे। बैठक में उप विकास आयुक्त कार्यालय से प्राप्त आवास योजनाओं (अबुआ आवास, अंबेडकर आवास इत्यादि) के लंबित मामलों की समीक्षा की गई और सभी सुयोग्य लाभार्थियों को शीघ्र लाभ पहुँचाने के निर्देश दिए गए।
भू-अर्जन कार्यालय से संबंधित मामलों की भी विस्तार से समीक्षा की गई तथा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का आदेश दिया गया। प्रखंड स्तर पर प्राप्त शिकायतों की स्थिति लिए जाने के बाद सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लंबित शिकायतों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने आदेश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने लंबित मामलों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई कर के यथाशीघ्र निष्पादित करें। बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी एवं पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल थे।
उपस्थित प्रमुख अधिकारी
No comments:
Post a Comment