Avatar News Godda - बिहार झारखंड की आवाज़ | Avatar News Godda Official

Avatar News Godda पर पढ़ें झारखंड की ताज़ा खबरें, राजनीति, रोजगार, दुर्घटनाएं, शिक्षा और सामाजिक घटनाएं — हिंदी में सबसे पहले।

Hot Posts

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 1, 2025

गोड्डा: जन शिकायत समीक्षा बैठक संपन्न, उपायुक्त ने पेंडिंग मामलों के त्वरित निष्पादन के दिए निर्देश

जन शिकायत समीक्षा बैठक — रिपोर्ट
जन शिकायत समीक्षा बैठक — हैडर फोटो

जन शिकायत समीक्षा बैठक संपन्न — उपायुक्त ने पेंडिंग मामलों के त्वरित निष्पादन के दिए निर्देश

अवतार न्यूज़ संवाददाता •
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अंजली यादव की अध्यक्षता में जन शिकायत निवारण को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में जन शिकायत कोषांग से प्राप्त 173 विभागवार व प्रखंडवार मामलों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

उपायुक्त अंजली यादव ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जन शिकायत निवारण से प्राप्त शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लिया जाए ताकि लोगों का प्रशासन पर विश्वास बना रहे। बैठक में उप विकास आयुक्त कार्यालय से प्राप्त आवास योजनाओं (अबुआ आवास, अंबेडकर आवास इत्यादि) के लंबित मामलों की समीक्षा की गई और सभी सुयोग्य लाभार्थियों को शीघ्र लाभ पहुँचाने के निर्देश दिए गए।

भू-अर्जन कार्यालय से संबंधित मामलों की भी विस्तार से समीक्षा की गई तथा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का आदेश दिया गया। प्रखंड स्तर पर प्राप्त शिकायतों की स्थिति लिए जाने के बाद सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लंबित शिकायतों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें।

कुल प्राप्त आवेदन: 47,690
अब तक निष्पादित: 38,442
शेष प्रक्रियाधीन: संबंधित विभागों के अधीन

उपायुक्त ने आदेश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने लंबित मामलों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई कर के यथाशीघ्र निष्पादित करें। बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी एवं पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल थे।

उपस्थित प्रमुख अधिकारी

उपायुक्त अंजली यादव
अंजली यादव
जिला दंडाधिकारी / सह उपायुक्त (अध्यक्ष)
उप विकास आयुक्त दीपक कुमार दूबे
दीपक कुमार दूबे
उप विकास आयुक्त, गोड्डा
अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव
बैद्यनाथ उरांव
अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रितेश जयसवाल
रितेश जयसवाल
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी
प्रखंड विकास पदाधिकारी / अंचलाधिकारी
प्रखंड विकास पदाधिकारी / अंचलाधिकारी
(प्रखंड स्तर के अधिकारी)

रिपोर्ट: अवतार न्यूज़ संवाददाता |

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad