गोड्डा: जनशिकायत एवं आईटीएस की समीक्षा बैठक संपन्न
गोड्डा जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अंजली यादव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में जनशिकायत एवं इंटरनल ट्रैकिंग सिस्टम (ITS) से संबंधित विभागवार विस्तृत समीक्षा की गई।
आज जनता दरबार में विभिन्न विभागों के कुल 176 लंबित मामलों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
उपायुक्त ने विशेष रूप से बिजली, पेंशन, आवास, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, राजस्व व पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनशिकायत पोर्टल पर कोई भी मामला लंबित नहीं रहना चाहिए। साथ ही समय-समय पर आईटीएस व जनशिकायत सिस्टम की समीक्षा कर निर्धारित समय सीमा में सभी शिकायतों का निष्पादन सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने सभी विभागीय कार्यालय प्रधानों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जनशिकायत एवं इंटरनल ट्रैकिंग सिस्टम के तहत प्राप्त सभी आवेदनों का त्वरित एवं समयबद्ध समाधान अनिवार्य है।
बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी
दीपक कुमार दूबे
उप विकास आयुक्त, गोड्डा
प्रेमलता मुर्मू
अपर समाहर्ता
बैठक में अन्य पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यालय प्रधान उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment