पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने किया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोड्डा के छात्रों ने सोमवार को नगर परिषद् गोड्डा द्वारा संचालित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने पानी के स्टोरेज, फिल्ट्रेशन और सप्लाई सिस्टम की पूरी प्रक्रिया को करीब से समझा।
भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को जल शुद्धिकरण की वैज्ञानिक प्रक्रिया, आधुनिक तकनीक और नगर स्तर पर जल आपूर्ति के प्रबंधन से अवगत कराना था।
नगर परिषद के अधिकारियों का मार्गदर्शन
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद प्रसाद अग्रवाल के निर्देशन तथा सिटी मैनेजर रोहित गुप्ता के मार्गदर्शन में प्लांट का अवलोकन कराया गया। मौके पर मौजूद जेई चंदन शर्मा एवं अन्य तकनीकी अधिकारियों ने छात्रों को जल शोधन की प्रत्येक चरण, कच्चे पानी के संग्रहण से लेकर तलछट प्रक्रिया, रैपिड सैंड फिल्टर, क्लोरीनेशन और अंततः घरों तक पाइपलाइन नेटवर्क के माध्यम से सप्लाई की विस्तृत जानकारी दी।
छात्रों ने देखा पूरा सिस्टम
छात्रों ने पम्प हाउस, कंट्रोल रूम, गुणवत्ता परीक्षण लैब और विभिन्न मशीनों के संचालन को भी प्रत्यक्ष रूप से देखा। इससे उन्हें जल शुद्धिकरण की संपूर्ण प्रक्रिया की व्यावहारिक समझ विकसित करने में मदद मिली।
शिक्षकों का सहयोग
पीजीटी गणित
लाइब्रेरियन
टीजीटी
इस दौरान विद्यालय की शिक्षिका रानी कुमारी (पीजीटी गणित), केटी सिंह (लाइब्रेरियन) और राहुल कुमार (टीजीटी) साथ मौजूद रहे, जिन्होंने छात्रों को विभिन्न तकनीकी पहलुओं को समझने में सहयोग किया।
प्राचार्य ने व्यक्त किए विचार
विद्यालय के प्राचार्य रजनीश कमल ने कहा कि ऐसे भ्रमण छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करते हैं और उन्हें वास्तविक जीवन में उपयोग होने वाली तकनीकों को समझने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने नगर परिषद गोड्डा के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि विद्यालय आगे भी ऐसे शैक्षणिक भ्रमण जारी रखेगा।
जल शुद्धिकरण की प्रक्रिया के मुख्य चरण:
- कच्चे पानी का संग्रहण
- तलछट प्रक्रिया (Sedimentation)
- रैपिड सैंड फिल्टर
- क्लोरीनेशन प्रक्रिया
- गुणवत्ता परीक्षण
- पाइपलाइन नेटवर्क के माध्यम से वितरण
No comments:
Post a Comment