सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का होगा बहिष्कार - मुखिया संघ
गोड्डा के गोड्डा प्रखंड के सांचपुर संखी पंचायत भवन में सोमवार को बसंतराय प्रखंड मुख्या संघ की आवश्यक बैठक संघ के प्रखंड अध्यक्ष शाहबाज आलम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधियों ने एक स्वर में आरोप लगाया कि राज्य सरकार पूरे झारखण्ड के मुखिया के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर मुखिया संघ ने राजभवन में एक दिवसीय धरना दिया था, लेकिन इसके बावजूद सरकार की ओर से अब तक उनकी मांगों पर किसी प्रकार का भी विचार या पहल नहीं की गई।
बड़ी चर्चा और विचार-विमर्श के बाद बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यदि सरकार आठ सूत्री मांगों पर त्वरित और सकारात्मक कार्रवाई नहीं करती है तो मुखिया गण सरकार द्वारा संचालित "सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम का सामूहिक रूप से बहिष्कार करेंगे।
बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य
बैठक में मुखिया शंभु मांझी, आलमगीर आलम, महफूज आलम, अमृता किस्कु, आदिल फ़ारूक़ी, इनामुल हक़, सगीरुद्दीन, मुहम्मद जावेद, कमली देवी सहित अन्य सदस्यों ने भी अपनी बात रखी और सरकार से जल्द सकारात्मक कदम उठाने की माँग की।
आठ सूत्री मांग (संक्षेप)
- मुखिया/पंचायती प्रतिनिधियों के अधिकारों की स्पष्टता और संवर्धन
- सरकारी योजनाओं में भागीदारी और पारदर्शिता
- वित्तीय सहायता और अनुदान प्रावधानों का शीघ्र निष्पादन
- स्थानीय स्तर पर विकासात्मक परियोजनाओं में प्राथमिकता
- सामाजिक सुरक्षा व बेहतरी के उपाय
- प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण के कार्यक्रम
- समस्याओं के त्वरित निवारण हेतु एक स्थायी मंच
- अन्य स्थानीय मांगें एवं प्रस्ताव
नोट: ऊपर दी गई आठ सूत्री मांगों का यह सार सिर्फ संदर्भ के लिए है — मूल मांगें मुखिया संघ द्वारा प्रस्तुत की गई अनौपचारिक सूची पर आधारित हैं।
No comments:
Post a Comment