अवैध खनन परिवहन व भंडारण पर नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न
इस बैठक की संयुक्त अध्यक्षता जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अंजली यादव और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने की। बैठक में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध खनन के खिलाफ चल रही कार्रवाई की विस्तृत अंचलवार, कार्यालयवार एवं थानावार समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने खनन टास्क फोर्स की सभी टीमों को निर्देश दिया कि जिले में अवैध कोयला एवं बालू परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ संयुक्त रूप से सघन जांच अभियान चलाया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी स्तर पर अवैध गतिविधियों से जुड़े लोगों को कोई राहत न मिले।
बैठक में सभी चेकपोस्टों पर मजिस्ट्रेट की अनिवार्य तैनाती, चेकपोस्टों पर आवश्यकता अनुसार सीसीटीवी कैमरा लगाने और सभी बालू घाटों पर किए गए ट्रेंच कटिंग के जियोटैग्ड फोटो भेजने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाएं और जिस क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत मिले, वहां तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान को हर हाल में जारी रखा जाएगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी संचालकों, वाहनों तथा संबंधित व्यक्तियों पर कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई होगी।
उन्होंने खनन विभाग, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग और प्रदूषण नियंत्रण विभाग को आपसी तालमेल बनाकर त्वरित सूचना-साझाकरण प्रणाली विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जिले की खनिज संपदा की सुरक्षा, राजस्व वृद्धि और पर्यावरण संरक्षण में किसी भी प्रकार की बाधा न आए।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया, जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार सहित सभी अंचल अधिकारी और संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment