जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
बैठक की संयुक्त अध्यक्षता जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अंजली यादव एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने की। उपायुक्त ने जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं, हिट एंड रन मामलों तथा गुड सेमेरिटन पॉलिसी की बिंदुवार समीक्षा की।
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी थानों में फर्स्ट एड किट और जीवनरक्षक दवाइयाँ हर हाल में उपलब्ध रहें। साथ ही प्रत्येक थाना प्रभारी को बेसिक मेडिकल ट्रेनिंग दिलाए जाने का जिम्मा सिविल सर्जन को सौंपा गया।
बैठक के दौरान जिला परिवहन विभाग द्वारा न्यू ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम, गोड्डा पर विस्तृत प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। इसमें मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाने, नए ब्लैक स्पॉट की पहचान करने और पार्किंग जोन में वाहनों की सही व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधी मुद्दे शामिल थे।
उपायुक्त ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए विभिन्न मार्गों के विकल्प तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने गंगटा मार्ग से आसनबनी चौक तक एक सप्ताह के लिए वन-वे व्यवस्था लागू करने को कहा।
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को मुख्य मार्गों को अतिक्रमणमुक्त रखने और पार्किंग जोन में सिर्फ वाहनों की पार्किंग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
जिले में ब्लैक स्पॉट की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी, रोड एजेंसी, थाना प्रभारी और अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के ब्लैक स्पॉट का अध्ययन कर अगली बैठक में दुर्घटना कम करने की विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा बैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा आलोक वरण केसरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी, पुलिस उपाधीक्षक हेड क्वार्टर जेपीएन चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया, जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार, नगर प्रशासक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद प्रसाद अग्रवाल, सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment