विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में हो: प्रेमनंदन मंडल
अवतार न्यूज़ संवाददाता, बसंतराय। बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के मौलाना अबुल कलाम आजाद इंटर महाविद्यालय बसंतराय के सभागार में झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) के सफल क्रियान्वयन हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन झामुमो के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर प्रेमनंदन मंडल ने किया। इस अवसर पर देश के महान स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद तथा झामुमो के संस्थापक वीर शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
प्रोफेसर मंडल ने कहा कि S.I.R. कार्यक्रम का उद्देश्य लोकतंत्र के सबसे महत्वपूर्ण अधिकार — मताधिकार — को सशक्त बनाना है। हमारा प्रयास है कि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता का नाम सूची में जोड़ना लोकतंत्र की मजबूती की दिशा में एक बड़ा कदम है। कार्यशाला में बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं (BLA) को विशेष प्रशिक्षण दिया गया ताकि वे BLO की सहायता से नए मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करा सकें।
कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला संगठन सचिव मोहम्मद शरीफ आलम, प्रखंड पर्यवेक्षक अमीर हम्ज़ा, बसंतराय प्रखंड अध्यक्ष सुल्तान अहमद, कृष्ण मुर्मू, किंकर चौहान, प्रहलाद पासी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अब्दुल जब्बार, संयुक्त सचिव मो. मुबारक हुसैन रहावी, वरिष्ठ नेता मो. इरफान आलम समेत सैकड़ों बूथ स्तरीय अभिकर्ता (BLA) उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन ऊर्जावान माहौल में हुआ और सभी प्रतिभागियों ने S.I.R. कार्यक्रम को गांव-गांव तक सफल बनाने का संकल्प लिया।
© 2025 अवतार न्यूज़ संवाददाता, बसंतराय
No comments:
Post a Comment