गोड्डा के राजकीय पशु चिकित्सालय में उपायुक्त अंजली यादव ने चिकित्सकीय व्यवस्थाओं और अस्पताल के संसाधनों की समग्र समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टाफ की उपस्थिति पंजी की जांच की और विभागीय योजनाओं की प्रगति से अवगत हुए।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी प्रकार की योजनाओं की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट अविलंब जिला कार्यालय को उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि पशु संबंधी बीमारी या अन्य समस्याओं पर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए तथा जब किसान अपने मवेशी लेकर अस्पताल आएं तो उन्हें उपलब्ध दवाओं एवं समुचित इलाज प्रदान किया जाए।
कृत्रिम गर्भाधान से जुड़े मुद्दों पर जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी कमियाँ पाई गईं हैं उन्हें जिला स्तर से दूर कराए जाएं। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अस्पताल परिसर का भ्रमण कर उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया और आवश्यक कमियों को पूरा करने के निर्देश जारी किए।
निरीक्षण के अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद जयसवाल, अंचलाधिकारी हालधर सेट्टी, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार सिंह, अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अमरेंद्र पांडेय, पशुपालन सल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप ठाकुर तथा अन्य कर्मी उपस्थित थे।
रिपोर्ट: अवतार न्यूज़ • स्थान: गोड्डा
No comments:
Post a Comment