गोड्डा जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अंजली यादव द्वारा पोड़ैयाहाट एवं महागामा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर विकास कार्यों एवं मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की गई। इस क्रम में उन्होंने पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत प्रखंड स्तरीय स्टेडियम परसोती, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज पोड़ैयाहाट, महागामा में ईसीएल द्वारा सीएसआर मद से निर्माणाधीन 300 बेड अस्पताल, महागामा स्टेडियम एवं रेफरल अस्पताल महागामा का निरीक्षण किया।
भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम प्रखंड स्तरीय स्टेडियम परसोती, पोड़ैयाहाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में स्टेडियम की खेल अवसंरचना, मैदान की स्थिति, दर्शक दीर्घा, खिलाड़ियों की सुविधाओं एवं रख-रखाव की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने क्रिकेट अभ्यास हेतु स्टेडियम के नियमित रख-रखाव एवं आवश्यक सुधार कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इसके उपरांत उपायुक्त द्वारा गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, पोड़ैयाहाट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान शैक्षणिक व्यवस्था, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, छात्रावास, परिसर की साफ-सफाई एवं विगत वर्ष के नामांकन की स्थिति की जानकारी ली गई। उपायुक्त ने वर्ष 2026 में कक्षाओं के संचालन, उपकरणों की उपलब्धता तथा सुरक्षा मानकों के अनुपालन पर विशेष जोर दिया।
महागामा में ईसीएल द्वारा सीएसआर मद से निर्माणाधीन 300 बेड अस्पताल भवन का भौतिक निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता की समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों को कार्य को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
आगामी होमगार्ड बहाली 2026 प्रक्रिया को लेकर महागामा स्टेडियम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दौड़ ट्रैक, शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं, सुरक्षा, पेयजल, शौचालय एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया। अधिकारियों को पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण बहाली प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इसके बाद उपायुक्त द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महागामा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ओपीडी, प्रसव कक्ष, जननी सुरक्षा योजना, जांच घर, आईसीयू वार्ड, एमटीसी उपचार केंद्र, दवा स्टॉक एवं साफ-सफाई व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा बैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा आलोक वरण केसरी, सिविल सर्जन गोड्डा डॉ. एस.सी. शर्मा, जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो, संबंधित प्रखंड एवं विभागीय पदाधिकारी, ईसीएल, डीएमएफटी टीम एवं क्रिकेट संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment