कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर महागामा के हसन करहरिया पंचायत में झंडोत्तोलन
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर महागामा प्रखंड अंतर्गत हसन करहरिया पंचायत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शोएब अहमद के आवास पर विधिवत झंडोत्तोलन किया गया।
कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला प्रभारी श्री श्यामल किशोर सिंह की विशेष उपस्थिति रही। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों और कांग्रेस समर्थकों ने कार्यक्रम में भाग लिया और पार्टी के झंडे को सलामी दी।
झंडोत्तोलन के बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी की एकता, लोकतांत्रिक मूल्यों और देश की अखंडता को मजबूत करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।
No comments:
Post a Comment