बसंतराय के मेदनीचक स्कूल में फिर चोरी, मध्यान्ह भोजन का चावल उड़ा ले गए चोर
बसंतराय प्रखंड अंतर्गत मेदनीचक स्थित विद्या के मंदिर कहे जाने वाले एक सरकारी विद्यालय में एक बार फिर चोरी की गंभीर घटना सामने आई है। इस बार चोरों ने विद्यालय के स्टोर रूम को निशाना बनाते हुए मध्यान्ह भोजन योजना के लिए रखा गया पाँच बोरा चावल चुरा लिया।
बताया जा रहा है कि यह घटना विद्यालय अवकाश के दिन की है। अवकाश के कारण पूरा स्कूल परिसर बंद था और इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया। अगले दिन जब विद्यालय खुला तो प्रधानाचार्य ने स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ पाया और अंदर रखा चावल गायब मिला।
मामले की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने तत्काल बसंतराय थाना को इसकी लिखित सूचना दी। पुलिस द्वारा जांच शुरू किए जाने की बात कही गई है, हालांकि खबर लिखे जाने तक न तो चोरों का कोई सुराग मिला है और न ही चोरी गया सामान बरामद हो सका है।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष धपरा स्थित उच्च विद्यालय में भी बड़ी चोरी की घटना सामने आई थी, जहाँ विद्यालय के सभी स्मार्ट क्लास के कंप्यूटर और स्कूल परिसर में लगे सबर केबल चोरों द्वारा उखाड़ कर ले जाए गए थे।
उस मामले में भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा संबंधित थाना और प्रशासन को शिकायत दी गई थी, लेकिन एक साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद न तो कोई गिरफ्तारी हुई और न ही चोरी गया सामान बरामद हो सका।
प्रशासन की इसी खामोशी का नतीजा है कि अब मेदनीचक जैसे इलाकों में फिर से विद्यालयों को निशाना बनाया जा रहा है। ग्रामीणों ने विद्यालय परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment