प्राथमिक विद्यालय फसिया बसंतराय में अभिभावक–शिक्षक विशेष बैठक सफलतापूर्वक संपन्न
प्राथमिक विद्यालय फसिया, बसंतराय (गोड्डा) में दिनांक 19 को प्रस्तावित अभिभावक–शिक्षक विशेष बैठक (PTM) आज विद्यालय परिसर में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। बैठक में विद्यालय के शिक्षकगण, बड़ी संख्या में अभिभावक तथा विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) के अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन, उपस्थिति और उनके सर्वांगीण विकास को लेकर विचार-विमर्श करना था।
बैठक के दौरान शिक्षकों द्वारा बच्चों की पढ़ाई, कक्षा में सहभागिता, गृहकार्य एवं सीखने की गुणवत्ता से संबंधित जानकारी अभिभावकों को दी गई। साथ ही अभिभावकों से भी बच्चों की पढ़ाई में नियमित सहयोग देने और घर पर सकारात्मक शैक्षणिक माहौल बनाने की अपील की गई। SMC अध्यक्ष एवं सदस्यों ने विद्यालय के विकास एवं शैक्षणिक सुधार के लिए अपने सुझाव साझा किए।
बैठक में विद्यालय और अभिभावकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर विशेष जोर दिया गया। सभी उपस्थित अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन की इस पहल की सराहना की और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment