युवा महोत्सव में युवाओं ने दिखाएं प्रतिभा के रंग
खेल, कला, संस्कृति, पर्यटन एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला खेल कार्यालय गोड्डा द्वारा शुक्रवार को तिलका मांझी कृषि विश्वविद्यालय महाविद्यालय, गोड्डा में एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त दीपक कुमार दूबे एवं अति विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा बैद्यनाथ उरांव के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत संबोधन एवं विषय प्रवेश जिला खेल पदाधिकारी डॉ० प्राण महतो के द्वारा की गई।
युवा महोत्सव के अंतर्गत कुल पांच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें समूह लोक गायन, समूह लोक नृत्य, डिक्लेमेशन, कविता लेखन तथा पेंटिंग्स शामिल थीं। महोत्सव का संचालन जिला कला संस्कृति संयोजक सुरजीत झा ने किया। अपने संबोधन में अति विशिष्ट अतिथि बैद्यनाथ उरांव ने कहा कि झारखंड की संस्कृति अपने आप में अनूठी है, यहां बोलना ही संगीत और चलना ही नृत्य है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए प्रत्येक वर्ष आयोजित युवा महोत्सव युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर और परफेक्ट प्लेटफॉर्म है।
मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त दीपक कुमार दूबे ने अपने संबोधन में कहा कि कला एवं संस्कृति किसी भी क्षेत्र के बौद्धिक और सामाजिक स्तर को दर्शाने का एक महत्वपूर्ण पैमाना है। जीवन में कला और संस्कृति का विशेष महत्व है, जो व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारने और समाज को जोड़ने का कार्य करती है। उन्होंने युवाओं से इस मंच का भरपूर उपयोग कर अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे— समूह गायन में यीशु म्यूजिकल ग्रुप ने प्रथम, महिला कॉलेज गोड्डा की ज्योति रानी एवं ग्रुप ने द्वितीय तथा तिलकामांझी कृषि महाविद्यालय गोड्डा के शिवम एवं ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह लोक नृत्य में पीएनजी डांस एकेडमी पहले स्थान पर रही, महिला कॉलेज गोड्डा की मलोटी मरांडी एवं ग्रुप दूसरे स्थान पर जबकि एसबीएसएसपीएस जम कॉलेज पथरगामा की सीमा मुर्मू एवं ग्रुप तीसरे स्थान पर रहे।
पेंटिंग प्रतियोगिता में तिलकामांझी कृषि महाविद्यालय के विश्वजीत कुमार रजक ने प्रथम, रोशनी शाह ने द्वितीय तथा एसबीएसएसपीएसजे पथरगामा की मुस्कान कुमारी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। डिक्लेमेशन में गोड्डा कॉलेज की रश्मि भारती प्रथम, जमीनी पहाड़पुर गोड्डा की शिखा कुमारी द्वितीय और शिवपुर गोड्डा की श्रुति राज तृतीय स्थान पर रहीं। कविता लेखन में एसबीएसएसजेएम कॉलेज पथरगामा की स्तुति प्रथम, तिलकामांझी कृषि महाविद्यालय के मनीष कुमार महतो द्वितीय तथा बढ़ौना गोड्डा के रवि कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
महोत्सव के निर्णायक मंडल में सुरजीत झा, अमित सिंह, मोहम्मद इस्लाम, अमरेंद्र सिंह, शशि आनंद, रोशनी सिधानवी, शिवकुमार भगत, उर्मिला कुमारी, आकाश कुमार, डॉ० ब्रह्मदेव कुमार, शैलेंद्र प्रसाद, तापसी विश्वास, प्रोफेसर बृजेश मिश्रा एवं डॉ० सुचारिता महतो शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन जिला खेल पदाधिकारी डॉ० प्राण महतो ने किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष प्रणेश सोलेमन, जिला कोषागार पदाधिकारी विजय मिश्रा, जिला पर्यटन विशेषज्ञ आलोक कुमार ठाकुर, अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हाजी इकरारुल हसन, तिलकामांझी कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० अमृत कुमार झा, जिला सिलिंग शॉट संघ के सचिव अखिल कुमार झा सहित गोड्डा कॉलेज, जिला महिला कॉलेज एवं पथरगामा कॉलेज के प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।
No comments:
Post a Comment