जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक संपन्न
अवतार न्यूज़ संवाददाता, गोड्डा
गोड्डा समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अंजली यादव की अध्यक्षता में जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान विद्यालयों द्वारा राइट टू एजुकेशन (RTE) पोर्टल पर मान्यता नवीनीकरण एवं प्राप्ति हेतु भेजे गए आवेदनों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक कुमार ने उपायुक्त एवं समिति के अन्य सदस्यों को सभी आवेदनों, विद्यालयों द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों तथा वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
उपायुक्त ने सभी आवेदनों की विद्यालयवार समीक्षा करते हुए संबंधित विद्यालयों के दस्तावेजों की सीओ स्तर से भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालय परिसर की चारदीवारी का जियो-टैग फोटो, एफडी की बैंक वेरिफिकेशन कॉपी, भवन का सक्षम प्राधिकारी से स्वीकृत नक्शा, खेल मैदान की उपलब्धता, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता, रनिंग वाटर सिस्टम, अग्निशमन उपकरण एवं तड़ित चालक की स्थिति जैसी सभी महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं को विभागीय चेकलिस्ट के अनुरूप जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिला टुडू, जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक कुमार, माननीय मंत्री सह विधायक प्रतिनिधि (गोड्डा), माननीय सांसद प्रतिनिधि, महागामा एवं पौड़ैयाहाट के विधायक प्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक सकारात्मक वातावरण में संपन्न हुई और सभी बिंदुओं पर आगे की कार्रवाई शीघ्र सुनिश्चित करने पर सहमति बनी।
No comments:
Post a Comment