गोड्डा पुलिस
गोड्डा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: स्कार्पियो एवं मोबाइल लूट कांड का उद्भेदन, तीन गिरफ्तार
गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के मिशन चौक स्थित गठबंधन होटल के पास 28 नवंबर 2025 को वाहन चालक के साथ मारपीट कर स्कार्पियो और मोबाइल लूटने की घटना दर्ज की गई थी। घटना के तमाम तथ्यों की गहनता से जांच करते हुए पुलिस अधीक्षक, गोड्डा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
विशेष छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसंधान के क्रम में लूटी गई स्कार्पियो, लूटा गया मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त कार एवं मोटरसाइकिल के साथ अन्य संबंधित वस्तुएँ बरामद कर लीं। इस कांड में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त
- लड्डू कुमार साह, उम्र 32 वर्ष — पिता: कारु साह — निवासी: थाना नाथनगर, जिला भागलपुर (वर्तमान पता: आलमपुर भदैर, थाना NTPC कहलगाँव, जिला भागलपुर, बिहार)
- अभिलास कुमार (उर्फ राजा), उम्र 27 वर्ष — पिता: प्रमोद पोद्दार — निवासी: अनादिपुर, थाना कहलगाँव, जिला भागलपुर, बिहार
- मो० शाहीद परवेज आलम (उर्फ साइद), उम्र 22 वर्ष — पिता: मो० नूर आलम — निवासी: काजीपुरा वार्ड नं-03, थाना कहलगाँव, जिला भागलपुर, बिहार
बरामद सामान
पुलिस द्वारा निम्नलिखित वस्तुएं बरामद की गई हैं:
लूटी गई स्कार्पियो
रजिस्ट्रेशन नं: BR10PB/7718
कांड में प्रयुक्त कार
रजिस्ट्रेशन नं: JH15T/0641
लूटा गया मोबाइल फोन
विवो कंपनी का मोबाइल
बरामद मोटरसाइकिल
पल्सर मोटरसाइकिल
🚨 पुलिस की कार्रवाई जारी
गोड्डा पुलिस इस मामले में और गहन जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह गिरोह राज्यों के बीच सीमा पार कर अपराध करता था और इस तरह के और भी मामले सामने आ सकते हैं।
जिला पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी ने इस घटना के संबंध में कोई जानकारी देनी हो तो वे नजदीकी पुलिस थाने में संपर्क करें।
© 2025 अवतार न्यूज़ गोड्डा. सभी अधिकार सुरक्षित.
No comments:
Post a Comment