Avatar News Godda - बिहार झारखंड की आवाज़ | Avatar News Godda Official

Avatar News Godda पर पढ़ें झारखंड की ताज़ा खबरें, राजनीति, रोजगार, दुर्घटनाएं, शिक्षा और सामाजिक घटनाएं — हिंदी में सबसे पहले।

Hot Posts

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 3, 2025

गोड्डा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: स्कार्पियो एवं मोबाइल लूट कांड का उद्भेदन, तीन अपराधी गिरफ्तार – लूटी गई स्कार्पियो सहित कई सामान बरामद

गोड्डा पुलिस ने लूट कांड का खुलासा किया

गोड्डा पुलिस

ताज़ा खबर

गोड्डा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: स्कार्पियो एवं मोबाइल लूट कांड का उद्भेदन, तीन गिरफ्तार

📍 गोड्डा, झारखंड 📅 03 दिसंबर 2025 📝 रिपोर्ट: अवतार न्यूज़ संवाददाता

गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के मिशन चौक स्थित गठबंधन होटल के पास 28 नवंबर 2025 को वाहन चालक के साथ मारपीट कर स्कार्पियो और मोबाइल लूटने की घटना दर्ज की गई थी। घटना के तमाम तथ्यों की गहनता से जांच करते हुए पुलिस अधीक्षक, गोड्डा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।

विशेष छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसंधान के क्रम में लूटी गई स्कार्पियो, लूटा गया मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त कार एवं मोटरसाइकिल के साथ अन्य संबंधित वस्तुएँ बरामद कर लीं। इस कांड में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त

  • लड्डू कुमार साह, उम्र 32 वर्ष — पिता: कारु साह — निवासी: थाना नाथनगर, जिला भागलपुर (वर्तमान पता: आलमपुर भदैर, थाना NTPC कहलगाँव, जिला भागलपुर, बिहार)
  • अभिलास कुमार (उर्फ राजा), उम्र 27 वर्ष — पिता: प्रमोद पोद्दार — निवासी: अनादिपुर, थाना कहलगाँव, जिला भागलपुर, बिहार
  • मो० शाहीद परवेज आलम (उर्फ साइद), उम्र 22 वर्ष — पिता: मो० नूर आलम — निवासी: काजीपुरा वार्ड नं-03, थाना कहलगाँव, जिला भागलपुर, बिहार

बरामद सामान

पुलिस द्वारा निम्नलिखित वस्तुएं बरामद की गई हैं:

लूटी गई स्कार्पियो — BR10PB/7718

लूटी गई स्कार्पियो

रजिस्ट्रेशन नं: BR10PB/7718

कार की तस्वीर

कांड में प्रयुक्त कार

रजिस्ट्रेशन नं: JH15T/0641

मोबाइल फोन की तस्वीर

लूटा गया मोबाइल फोन

विवो कंपनी का मोबाइल

मोटरसाइकिल की तस्वीर

बरामद मोटरसाइकिल

पल्सर मोटरसाइकिल

🚨 पुलिस की कार्रवाई जारी

गोड्डा पुलिस इस मामले में और गहन जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह गिरोह राज्यों के बीच सीमा पार कर अपराध करता था और इस तरह के और भी मामले सामने आ सकते हैं।

जिला पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी ने इस घटना के संबंध में कोई जानकारी देनी हो तो वे नजदीकी पुलिस थाने में संपर्क करें।

© 2025 अवतार न्यूज़ गोड्डा. सभी अधिकार सुरक्षित.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad