पोड़ैयाहाट में सक्रिय ट्रैक्टर चोर गिरोह का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार, कई ट्रैक्टर-ट्रेलर बरामद
गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक गोड्डा के दिशा-निर्देशन में तथा पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) गोड्डा के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया था।
गुप्त सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर छापामारी दल द्वारा दिनांक 16 दिसंबर 2025 को दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठाड़ी खरबा से अभिषेक कुमार उर्फ सुमित यादव को गिरफ्तार किया गया। पुलिस जांच में यह सामने आया कि अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व से कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह एक संगठित ट्रैक्टर चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य है। इस गिरोह द्वारा गोड्डा जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में ट्रैक्टर की रेकी कर सुनियोजित तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। चोरी किए गए ट्रैक्टर और ट्रेलर को मात्र 70 से 80 हजार रुपये में बेच दिया जाता था।
अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने एक चोरी किया गया ट्रैक्टर-ट्रेलर बरामद किया। इसके बाद गिरोह में शामिल पांच अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से कई चोरी के ट्रैक्टर एवं ट्रेलर बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में अभिषेक कुमार उर्फ सुमित यादव, प्रकाश हांसदा, दीपक कुमार यादव, मुन्ना यादव, वेद कुमार उर्फ बजरंग यादव तथा आशीष रंजन शामिल हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार इनमें से कई अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है और विभिन्न थानों में इनके खिलाफ चोरी व अन्य मामलों में कांड दर्ज हैं।
पुलिस द्वारा बताया गया कि अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी तथा चोरी किए गए वाहनों की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गिरोह को बड़ा झटका लगा है।
बरामद चोरी का सामान
#Poraiyahat #GoddaJharkhand #JharkhandPolice #TractorChori #PoliceAction
No comments:
Post a Comment