Avatar News Godda - बिहार झारखंड की आवाज़ | Avatar News Godda Official

Avatar News Godda पर पढ़ें झारखंड की ताज़ा खबरें, राजनीति, रोजगार, दुर्घटनाएं, शिक्षा और सामाजिक घटनाएं — हिंदी में सबसे पहले।

Hot Posts

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 19, 2025

कानपुर में ‘आई लव मुहम्मद’ बैनर पर विवाद, उलेमा बोर्ड का कड़ा एतराज – पुलिस ने दी सफाई

कानपुर में ‘आई लव मुहम्मद’ बैनर विवाद – उलेमा बोर्ड का एतराज, पुलिस ने दी सफाई

कानपुर में ‘आई लव मुहम्मद’ बैनर को लेकर विवाद, आल इंडिया उलेमा मशायख बोर्ड के सद्र ने जताया कड़ा एतराज, पुलिस ने साफ किया मामला

कानपुर।
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर कानपुर में उस समय माहौल गरमा गया जब आशिकाने रसूल के जरिये लगाए गए एक बैनर पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। इस बैनर पर बड़े अक्षरों में "आई लव मुहम्मद" लिखा हुआ था। आपत्ति के बाद दोनों पक्षों में हंगामा और बवाल की स्थिति बन गई। खबरें सामने आईं कि बैनर लगाने वालों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस पूरे घटनाक्रम पर आल इंडिया उलेमा मशायख बोर्ड के सद्र सैयद मुहम्मद अशरफ किचौचवी ने कड़ा एतराज जताया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर "आई लव मुहम्मद" लिखना जुर्म है तो हम यह जुर्म करोड़ों बार करेंगे। उन्होंने समाज में नफरत फैलाने वालों पर तीखा हमला बोला और कहा कि इस तरह की नफरत फैलाने की कोशिशें दरअसल "स्टेट स्पॉन्सर्ड टेररिज्म" हैं, जिनका मकसद समाज में खाई पैदा करना है।

हालांकि, पुलिस ने इस मामले पर अपनी ओर से स्थिति स्पष्ट की है। कानपुर पुलिस के अनुसार थाना रावतपुर क्षेत्र के सैयद नगर मोहल्ले से बारावफात का एक पारंपरिक जुलूस निकलना था। लेकिन मोहल्ले के कुछ लोगों ने पारंपरिक स्थान से अलग एक जगह पर टेंट लगाकर "आई लव मुहम्मद" का बैनर लगा दिया। इस पर एक पक्ष ने आपत्ति दर्ज कराई।

पुलिस का कहना है कि जब रावतपुर थाने की टीम मौके पर पहुंची तो टेंट लगाने वालों ने भी पुलिस के सामने विरोध किया। बाद में दोनों पक्षों की सहमति से टेंट और बैनर को पारंपरिक स्थान पर ही लगवाया गया। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि "आई लव मुहम्मद" लिखने या बैनर लगाने पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। मामला केवल पारंपरिक स्थान से हटकर नए स्थान पर टेंट और बैनर लगाने, तथा जुलूस निकालने के दौरान एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष का बैनर फाड़ने को लेकर दर्ज किया गया है।

पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि इस मामले को लेकर किसी प्रकार की भ्रांति न फैलाई जाए और शांति बनाए रखी जाए। वहीं उलेमा बोर्ड ने साफ किया है कि आस्था और मोहब्बत के इजहार को अपराध ठहराने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Tags:
कानपुर विवाद आई लव मुहम्मद बैनर ईद मिलादुन्नबी जुलूस उलेमा मशायख बोर्ड सैयद मुहम्मद अशरफ किचौचवी कानपुर पुलिस बयान बारावफात जुलूस स्टेट स्पॉन्सर्ड टेररिज्म कानपुर ताज़ा खबर उत्तर प्रदेश न्यूज़

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad