नीति आयोग समीक्षा बैठक - गोड्डा में आकांक्षी जिला कार्यक्रम की प्रगति

नीति आयोग की समीक्षा बैठक सम्पन्न - गोड्डा में आकांक्षी जिला कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा

नीति आयोग के निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप करें कार्य: केंद्रीय प्रभारी

अवतार न्यूज़ संवाददाता गोड्डा 14 अक्टूबर 2025

गोड्डा समाहरणालय स्थित सभागार में आनंद कुमार झा, जॉइंट सेक्रेटरी (पॉलिसी), मिनिस्ट्री ऑफ कोऑपरेशन, नई दिल्ली, केंद्रीय प्रभारी नीति आयोग की अध्यक्षता में जिले के अधिकारियों के साथ नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

मुख्य बिंदु

बैठक में नीति आयोग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिला प्रशासन द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा की गई। आकांक्षी जिला कार्यक्रम लागू होने के बाद आकांक्षी जिलों में आमूल-चूल बदलाव आए हैं।

बैठक के दौरान नीति आयोग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नीति आयोग के लक्ष्यों के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने नीति आयोग के सूचकांकों के अनुरूप स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि, आधारभूत सुविधाओं, वित्तीय समावेशन व कौशल विकास संबंधी विषयों पर चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम लागू होने के बाद आकांक्षी जिलों में आमूल-चूल बदलाव आए हैं। आकांक्षी जिलों में भी सामान्य जिलों की भांति हर क्षेत्र में विकास और सुविधाओं का मूलभूत विस्तार हुआ है।

बैठक में उपायुक्त के द्वारा नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा हर माह आकांक्षी जिलों के संबंध में जारी किए जाने वाले आंकड़ों के आधार पर विभागवार चल रहे कार्यों की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई साथ ही साथ उन्होंने जिले के विकास से संबंधित निर्धारित विभिन्न प्रक्षेत्र में स्वास्थ्य, कृषि, सहकारिता विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, स्किल डेवलपमेंट, शिक्षा विभाग से संबंधित कार्यों की जानकारी दी।

नीति आयोग के प्रमुख सूचकांक

  • स्वास्थ्य एवं पोषण
  • शिक्षा
  • कृषि एवं जल संसाधन
  • आधारभूत सुविधाएं
  • वित्तीय समावेशन
  • कौशल विकास

बैठक के दौरान नीति आयोग के प्रभारी के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि नीति आयोग के द्वारा जो निर्धारित मानक है, उसे पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, जेएसएलपीएस समेत अन्य विभाग को संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति को मिले, इसको लेकर बेहतर कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानक को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी

उपविकास आयुक्त, गोड्डा — दीपक कुमार दूबे
अपर समाहर्ता, गोड्डा — प्रेमलता मुर्मू
जिला योजना पदाधिकारी — फैजान सरवर
जिला आपूर्ति पदाधिकारी, गोड्डा — अविनाश कुमार पूर्णेन्दु
जिला कृषि पदाधिकारी — अभिजीत शर्मा
जिला सहकारिता पदाधिकारी — विजय कुमार नाग
जिला शिक्षा पदाधिकारी — मिथिला टुडू
समाज कल्याण पदाधिकारी — पूर्णिमा कुमारी
जिला पशुपालन पदाधिकारी, गोड्डा — मनोज कुमार
अग्रणी जिला प्रबंधक — चंदन कुमार चौहान
सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड — नूतन राज
प्रखंड विकास पदाधिकारी सुंदरपहाड़ी — मोनिका बास्की
बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारय

इसके अलावा अन्य पदाधिकारीगण सहित नीति आयोग की टीम मौजूद रहे।

लेख: अवतार न्यूज़ संवाददाता • सम्पर्क: editor@avatarnews.in

© 2025 अवतार न्यूज़. सर्वाधिकार सुरक्षित

Post a Comment

और नया पुराने